तुम वहाँ हो, जहाँ से गुजरे हैं हम कभी,सीखा है बहुत कुछ, सीखना है तुम्हे भी।जिंदगी के इस सफर में, हर राह नई है,हर मोड़ कुछ खास, मंजिल अब दूर नहीं है। वक्त के पन्नों पर, हर दिन एक नया सबक है,जो बीत गया वो ख्वाब था, जो है वो अपना हक है।चलते रहो इसी…
काफ़ी नहीं है यार… आके मिल।
तनहाई में तेरा खयाल, काफ़ी नहीं है यार, कभी शोर गुल में भी आके मिल। कभी तू अक्स सा, पर फिर धुआ, नहीं रूबरू अब तक हुआ, कभी नजदीकियां, कभी हो दूरियां, कुछ कुछ वहां, कुछ कुछ यहां, मै ढूंढ़ता तुझे हर कहीं, कभी शोर गुल में भी आके मिल। तू धूप भी, तू छाव…
पानी की कहानी
वो कभी ठहरा है, कभी बहता है, कभी बरसा है। वो कभी आज़ाद है, तो कभी जमीं से घिरा है। वो है हर कहीं, तुममे, मुझमे भी, पर जो भी है, बहुत जरुरी है। बहुत जरूरी है कि उसको बचाओ तुम, बहुत जरूरी है कि उसमें गोते खाओ तुम, पर पहले ये याद रखो, कि…
घर.. आता हूं।
जब भी बोझिल कंधे मेरे, थक जाएं ये बीच राह में, तब मैं अपने घर आता हूं। राह अंधेरी, रात अकेला, चलता जाता मैं अलबेला, जब जब भी मैं डर जाता हूं, तब मैं अपने घर आता हूं। कितना मुश्किल ये जीवन है, पाना मुझको तन और धन है, मन ही ना लग पाए जब…
मै परिंदा!
आईना जब भी देखूँ मै.. परिंदा याद आता है,है नन्हीं जान फिर भी, आसमाँ चाहता है।भले ही है मुसीबत, सैकड़ों हैं दर्द दिल में,भुला कर इनको, सबसे दूर जाना चाहता है!! हवा भी रुख बदलती, कुछ थपेड़े मार देती,गिराती और बहाती, दूर भी फटकार देती।पर अपने पंख ये ऐसे फैलाना चाहता है,के चीर कर उसको दिखाना…
वो नयी शाम थी!!
वो नयी शाम थी, वक्त था, जाम थी….हम भी खोये हुए, वो तो नादान थी,वो बगल से गुजर के वफ़ा कर गयी..!!वो नयी शाम थी वक्त था जाम थी! (वो हमारे पास आए ना आए, कोई ग़म नहीं, वो हमारे पास से गुजर जाए, ये एहसास भी कुछ कम नहीं।।) नौजवान है जिगर, उसपे तेरी…
तुमसे मिलने से पहले…… सोची थी!!
कुछ बातें कहने को थी, तुमसे मिलने से पहले….. सोची थी! तुझे पहली झलक जो देखाहोठ जल गए मेरे…….. चाय की चुस्कियो से,होश ना रहा,उस चौराहे की ये बात कहने को थी,तुमसे मिलने से पहले!! तुझे देखने की चाहकरती थी मजबूर, करने को बंक (BUNK),कॉलेज(COLLEGE) की मेरी पहली क्लास(CLASS)बताने थी ये बात भी,तुमसे मिलने से…
The Journey Begins
Thanks for joining me! Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton
